
गंभीर आरोपों के बीच फिर घिर गए हैं पवन सिंह अभिनेत्री ने कहीं यह बात

एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में पवन सिंह को लेकर बताया की वह उनके साथ इसलिए काम नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उनकी फिल्मों में उन्हें स्पेस नहीं मिलता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यामिनी सिंह ने कहा कि आखिरकार वो क्यों उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। इस बार अभिनेत्री यामिनी सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि अभिनेता उन्हें काम करने के लिए कंप्रोमाइज करने को कहते हैं।
पवन पर भड़कीं यामिनी
अभिनेत्री ने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं छत पर आती थी तो पवन सिंह मेरी जमकर तारीफ करते थे क्योंकि वह मेरे फेवरेट सिंगर भी थे लेकिन तब मैं उनकी सच्चाई नहीं जाती थी। मुझे पवन सिंह ने समझौता करने के लिए कहा लेकिन इसके बाद मैंने ठान लिया कि मैं सब के साथ काम करूंगी लेकिन पवन सिंह के साथ काम नहीं करूंगी क्योंकि इनके साथ काम करने के लिए मुझे गलत करना होगा और अगर मैं उनके साथ काम करती हू तुम मुझे कोई हॉलीवुड तो जाने को मिलेगा नहीं और मैं गलत ढंग से आगे नहीं बढ़ना चाहती। अब मैं उनके फैंस से एक सवाल पूछना चाहती हूं कि उनकी मां, बहन, बहू और बेटी को कोई गलत करने के लिए बोले तो क्या तब भी आप उस इंसान के भक्त बनकर बैठोगे।
पहली फिल्म अभिनत्री ने खुद छोड़ी
भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह ने इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं यह साफ तौर पर बताना चाहती हूं कि मुझे पहली फिल्म पवन सिंह ने दी थी लेकिन ऐसा नहीं है मुझे मेरी पहली फिल्म डायरेक्टर अरविंद चौबे ने ऑफर की थी, जिसका नाम बॉस था।मुझे निकलवाने वाले ना पवन सिंह के और ना कोई डायरेक्टर बल्कि मैंने खुद स्वयं को छोड़ दिया था
क्या था गंदा काम?
यामिनी सिंह ने जब पवन सिंह के साथ कामना करने को लेकर बोला कि वह खुद अपना काम करने को बोलेंगे तो मैं नहीं करूंगी उन्होंने कहा यह फिल्म के सीन को लेकर नहीं है बल्कि कुछ और ही है मैं इस पर कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहती क्योंकि यह सब विवाद का विषय है