लाइफ स्टाइल

Preity Zinta Twins: जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया क्या रखा है नाम

Arun Mishra
18 Nov 2021 2:38 PM IST
Preity Zinta Twins: जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया क्या रखा है नाम
x
प्रीति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बबली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंज उठीं हैं. प्रीति जिंटा दो जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं. अपनी जिंदगी के इस मोस्ट हैप्पिएस्ट मोमेंट को प्रीति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. पोस्ट में प्रीति ने अपने दोनों बच्चों के नाम भी फैंस को बताए हैं.

प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हसबैंड संग अपनी फोटो के साथ एक स्पेशल नोट शेयर करके यह गुड न्यूज दी है. प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है.

प्रीति ने डॉक्टर्स, नर्स और सरोगेट को कहा थैंक्यू प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- हम अपनी जिंदगी के नए फेज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. हमारी इनक्रेडिबल जर्नी का हिस्सा बनने के लिए सभी डॉक्टर्स, नर्स और हमारी सरोगेट का दिल से बहुत शुक्रिया. सभी को बहुत सारा प्यार. प्रीति जिंटा की इस पोस्ट से यह तो साफ हो गया है कि वो सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. प्रीति ने अपने नए जीवन का खुशियों से स्वागत किया है.

प्रीति को दुनियाभर से मिल रहीं बधाई प्रीति के पोस्ट शेयर करते ही दुनियाभर के फैंस कपल को उनके बच्चों के जन्म पर बधाई दे रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनपर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. कुछ ही मिनटों में प्रीति की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अब हर कोई एक्ट्रेस के नन्हे बच्चों की झलक पाने को बेताब है.

Next Story