लाइफ स्टाइल

राजा चौधरी का छलका दर्द, Ex वाइफ श्वेता तिवारी और बेटी पलक को लेकर कही ये बातें, दूसरी पत्नी श्रद्धा शर्मा के आरोपों पर भी दिया जवाब

Arun Mishra
3 Aug 2022 12:17 PM IST
राजा चौधरी का छलका दर्द, Ex वाइफ श्वेता तिवारी और बेटी पलक को लेकर कही ये बातें, दूसरी पत्नी श्रद्धा शर्मा के आरोपों पर भी दिया जवाब
x
दूसरी पत्नी श्रद्धा शर्मा के संगीन आरोपों के बाद राजा चौधरी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

एक्टर राजा चौधरी का दर्द एक इंटरव्यू में छलक उठा. दूसरी पत्नी श्रद्धा शर्मा के संगीन आरोपों के बाद राजा चौधरी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. वही Ex वाइफ श्वेता तिवारी और बेटी पलक को लेकर राजा चौधरी ने कई बातें कहीं हैं.

आपको बता दें मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी उनसे तलाक के बाद एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा को डेट करने को लेकर सुर्खियों में थे. बता दें कि श्रद्धा शर्मा कि ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 5 के जरिए काफी अच्छी पहचान बनाई. इसके बाद राजा चौधरी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर वह खूब लाइमलाइट में रहीं. मगर, अब इनका यह रिश्ता टूट चुका है. हाल ही में श्रद्धा शर्मा ने इस रिश्ते के टूटने की बड़ी वजह राजा चौधरी की शराब की लत को बताया था. अब राजा चौधरी ने भी इस पर खुलासा किया है.

राजा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि श्रद्धा शर्मा ने हाल ही में राजा चौधरी पर आरोप लगाया था कि उन्हें शराब की लत है और उनके साथ वह काफी हिंसक व्यवहार करते हैं. वह रिहैब सेंटर भी गए थे. अब श्रद्धा के बाद राजा चौधरी ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है, 'हां मुझे पीने की समस्या है. मेरे साथ केवल यही मसला है. मैंने कई डॉक्टरों और मनोचिकित्सकों को दिखाया है.' राजा चौधरी ने यह भी कहा कि वह अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं.

श्वेता तिवारी के लिए क्या कहा?

राजा चौधरी ने बताया कि पेरेंट्स के साथ भी उनके रिश्ते सही नहीं हैं. वो कहते हैं- अगर आप कुछ नहीं करते हैं, तो आपकी कोई इज्जत नहीं. मैंने उनके प्रति खुद को समर्पित किया, लेकिन उन्हें लगता है उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. मेरे पेरेंट्स कहते हैं मैं मुंबई लौट जाऊं. वो मुझपर विश्वास नहीं करते. ये सब साल 2007 से शुरू हुआ जब मैं श्वेता तिवारी से अलग हुआ. फिर मैं बिग बॉस में गया, बाकी दूसरी चीजें हुईं. मुझे बुरा दिखाया गया जो मैं नही हूं.

बेटी पलक से नहीं होती मुलाकात

राजा चौधरी ने बताया कि वे एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के संपर्क में नहीं हैं. श्वेता ने उनका नंबर ब्लॉक कर रखा है. श्वेता संग अपनी दिक्कत बताते हुए राजा ने कहा- क्यों हम बात कर मामला खत्म नहीं करते. अगर को-पायलट और पायलट कूद जाते हैं, तो क्यों बस एक को ही पैराशूट मिले, मुझे पैराशूट नहीं मिला. राजा ने बताया वे अपनी बेटी के संफर्क में हैं. मगर पलक काफी बिजी रहती हैं. राजा अपनी बेटी को मैसेज या ईमेल करते हैं. फिर बेटी का जवाब आने का इंतजार करते हैं. उनकी मुलाकात नहीं होती है. राजा ने कहा- पलक या तो बहुत बिजी है या फिर मुझे इग्नोर कर रही.

बता दें कि श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और तलाक ले लिया था. श्रद्धा शर्मा ने भी एक्टर पर मारपीट का केस किया था, जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. एक्ट्रेस को अस्पताल जाने की नौबत आ गई थीं. इन सब के बावजूद राजा ने दूसरी शादी की थी। लेकिन अब वह भी उनसे अलग हो गई हैं.

Next Story