
Sonam Kapoor को लेकर विवादित कमेंट करने पर इस एक्टर को मांगनी पड़ी माफी! जानिए- क्या है पूरा मामला

साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) हमेशा से अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने ‘बाहुबली’ (Baahubali) जैसी कई फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया है। इसी बीच एक्टर ने अपनी एक गलती के लिए माफी मांगी है। दरअसल, हाल में एक्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से माफी भी मांगी है। सोनम कपूर अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
हाल में साउथ एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ (King of Kotha) का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। जहां राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) भी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने सोनम कपूर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उनको आलोचना का सामना करना पड़ा। एक्टर ने फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट पर सोनम का नाम लिए बिना कहा था कि ‘एक्ट्रेस ने सलमान का समय बर्बाद किया था’।
I am genuinely troubled by the negativity that has been aimed at Sonam due to my comments, that are totally untrue and were meant entirely in a light-hearted manner. As friends, we often exchange playful banter, and I deeply regret that my words have been misinterpreted.
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) August 15, 2023
I take…
हाल में राणा दग्गुबाती ने अपने ट्विटर हैडल पर अपने बयान की सफाई देते हुए माफी मांगते हुए लिखा कि ‘मेरे कमेंट की वजह से सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। इससे मैं काफी परेशान हूं ये बात पूरी तरह के झूठ हैं हम दोस्त हैं और दोस्तों में अक्सर ही आपस में मजाक-मस्ती करते रहते हैं। मैंने भी सोनम के लिए बात बहुत नॉर्मल तरीके से कही थी बतौर फ्रेंड्स’।
बता दें कि ‘किंग ऑफ कोठा’ (King of Kotha) के प्री-रिलीज इवेंट में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के ऐसे कमेंट के बार एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। बता दें कि सोनम कपूर लास्ट टाइम फिल्म ‘ब्लाइंड’ (Blind) में नजर आई थीं, जो जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है।