लाइफ स्टाइल

VIDEO: रानी चटर्जी ने दिखाईं नोरा फतेही जैसी अदाएं, 'कुसु-कुसु' सॉन्ग पर किया बेली डांस

Special Coverage Desk Editor
4 Dec 2021 11:46 AM IST
VIDEO: रानी चटर्जी ने दिखाईं नोरा फतेही जैसी अदाएं, कुसु-कुसु सॉन्ग पर किया बेली डांस
x
कभी अपने डांस, तो कभी अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली रानी इस बार एक वीडियो के चलते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं.

नई दिल्ली: अपनी दिलकश अदाओं से लाखों दिलों को जीत चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, इसके अलावा फैंस उनके स्टाइलिश अंदाज के दीवाने रहते हैं.

रानी ने किया 'कुसु-कुसु' सॉन्ग पर डांस

कभी अपने डांस, तो कभी अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली रानी इस बार एक वीडियो के चलते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नोरा फतेही के 'कुसु-कुसु' सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं.

एक्ट्रेस ने यूं किया लुक को कंप्लीट

वीडियो में रानी के डांस स्टेप काफी जबरदस्त लग रहे हैं. रानी का किलर मूव्स देखने को मिल रहा है. अपने दिलकश डांस से रानी चटर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वह ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप का साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ है. रेड लिप्स्टिक ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है.

फैंस को काफी पसंद आ रहा है वीडियो

रानी ने अपनी इस वीडियो को कुछ देर पहले ही शेयर की है. इतनी देर में ही दो हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि रानी अपने फैंस से रूबरू होने का कोई मौका नहीं छोडती हैं. वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

Next Story