लाइफ स्टाइल

'जुड़वां 2' फिल्म रिव्यू: वरुण की ये फिल्म आपको बोर नहीं करेगी, जानिए कितनी रही पहले दिन की कमाई?

आनंद शुक्ल
30 Sept 2017 12:00 PM IST
जुड़वां 2 फिल्म रिव्यू: वरुण की ये फिल्म आपको बोर नहीं करेगी, जानिए कितनी रही पहले दिन की कमाई?
x
फिल्म को उम्मीद से बेहतर ओपनिंग मिली है। पहले ही दिन इस फिल्म ने 15.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसकी ओपनिंग 2017 में चौथे नंबर पर है। 'जुड़वा 2' में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज़ और तापसी पन्नू अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वेल है जिसे डेविड ने ही डायरेक्ट किया था।

नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वां 2' लगता है कई रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। फिल्म को उम्मीद से बेहतर ओपनिंग मिली है। पहले ही दिन इस फिल्म ने 15.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसकी ओपनिंग 2017 में चौथे नंबर पर है।जानकार मान रहे थे कि पहले दिन की कमाई दस करोड़ से ऊपर होना चाहिए। इसने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाया। अब संभव है कि संडे को यह फिल्म 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू ले।

ओपनिंग 2017 में चौथे नंबर पर है रहे हैं, जिन्होंने कभी महान फिल्में बनाने का दावा नहीं किया, लेकिन उनकी फिल्में मनोरंजन पूरा करती हैं। इसकी गारंटी रहती है. 20 साल पहले आई जुड़वा भी कोई कल्ट कॉमेडी फिल्म नहीं थी, लेकिन लोगों ने इसे पसंद किया था। डेविड धवन वही जादू यहां जगाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने फिल्म में नई टीम जोड़ी है। स्क्रीन प्ले नया है। डायलॉग्स का नया तरीका लेकर आए हैं। अब ये तो फिल्म का परिणाम बताएगा कि वह कितना सफल हुए हैं।



फिल्म का जैसा नाम है वैसी ही कहानी भी है। इस फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में हैं। 'जुड़वा 2' में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज़ और तापसी पन्नू अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वेल है जिसे डेविड ने ही डायरेक्ट किया था।

पूरी फिल्म वरुण धवन के आसपास घूमती है। वरुण अपने आपको एक्टर के तौर पर पहले ही साबित कर चुके हैं। इस फिल्म में भी वह बिल्कुल फिट दिखे हैं। लेकिन कई जगह घिसे पिटे डायलॉग के कारण वह भी बेबस दिखते हैं। कई जगह वह सलमान खान, गोविंदा और शाहरुख जैसी एक्टिंग करते दिखते हैं। तापसी और जैकलीन के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं हैं। अनुपम खेर ने भी अपने केरेक्टर को अच्छे ढंग से निभाया है।

Next Story