मनोरंजन

सुपरहिट फिल्म RRR के इस एक्टर का निधन, शोक में इंडस्ट्री, एसएस राजामौली ने लिखी भावुक बात!

Arun Mishra
23 May 2023 11:42 AM IST
सुपरहिट फिल्म RRR के इस एक्टर का निधन, शोक में इंडस्ट्री, एसएस राजामौली ने लिखी भावुक बात!
x
अपना दुख व्यक्त करते हुए निर्देशक राजामौली ने ट्विटर का सहारा लिया और दिवंगत अभिनेता के लिए एक दिल दहला देने वाला नोट लिखा।

भारत की मशहूर और सुपरहिट फिल्म आरआरआर (RRR) के खलनायक रे स्टीवेंसन का निधन हो गया है. आइरिश एक्टर रे स्टीवेंसन का निधन हो गया है. वो 58 साल के थे. वो 'रोम वाइकिंग' और 'डेक्सटर' जैसे टीवी शो के ज़रिये मशहूर हुए थे. स्टीवेंसन ने भारतीय फ़िल्म निर्माता एस.एस. राजामौली की ऑस्कर विजेता फ़िल्म 'आरआरआर' में खलनायक की भूमिका अदा की थी.

अपना दुख व्यक्त करते हुए, निर्देशक राजामौली ने ट्विटर का सहारा लिया और दिवंगत अभिनेता के लिए एक दिल दहला देने वाला नोट लिखा।

चौंकाने वाला... इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा। रे स्टीवेंसन सेट पर अपने साथ काफी ऊर्जा और जीवंतता लेकर आए। यह संक्रामक था। उनके साथ काम करना शुद्ध आनंद था। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उसकी आत्मा को शांति मिलें।


Next Story