
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- एक्ट्रेस कुब्रा सैत का...
एक्ट्रेस कुब्रा सैत का बड़ा खुलासा : वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा सैत, कराया था अबॉर्शन, मैं तैयार नहीं थी...'

'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सैत इन दिनों अपनी किताब Open Book : Not Quite a Memoir को लेकर चर्चा में है। इस किताब में कुब्रा सैत ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं से पर्दा उठाया है।
कुब्रा सैत ने अपनी जिंदगी के कई राज उजागर किए हैं। चाहे उनके साथ हुआ यौन शोषण हो या बॉडी शेमिंग, कुब्रा ने अपनी किताब में सबकुछ बयां किया है। एक चैप्टर में कुब्रा ने बताया कि वन नाइट स्टैंड के बाद उन्होंने गर्भपात का फैसला लिया था। उनका कहना है कि यह उनका फैसला था और उन्हें कोई पछतावा नहीं है। यह साल 2013 की बात है जब वह अंडमान एक ट्रिप पर थीं। उस वक्त उनकी उम्र 30 साल थी।
कुब्रा अपनी किताब में लिखती हैं कि स्कूबा डाइविंग के एक सेशन के बाद उन्होंने कुछ ड्रिंक्स लिए थे और एक दोस्त के साथ शारीरिक रूप से इंटीमेट हो गईं। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो पॉजिटिव आया। टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में कुब्रा इसी सिलसिले में बताती हैं, 'एक हफ्ते बाद, मैंने गर्भपात का फैसला किया। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। यह वैसा नहीं था जिसकी मैंने अपनी जिंदगी में कल्पना की थी। मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैं एक इंसान के तौर पर इसके लिए तैयार नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी भी तैयार हूं।
'कोई पछतावा नहीं'
'महिलाओं पर 23 साल की उम्र में शादी और 30 की उम्र तक बच्चे करने का दबाव मुझे समझ नहीं आता। यह एक सेट नियम है। मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी।' आगे कुब्रा बताती हैं कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
ऐक्ट्रेस से जब पूछा गया कि आपने अपनी पर्सनल लाइफ के इतने बड़े फैसलों को किताब में संजोने का कैसे तय किया तो कुब्रा ने बताया, जब मैं बुक लिख रही थीं तो मैं खुद में ही क्लियर होती जा रही थीं। मैं राइटिंग में बहुत सहज महसूस कर रही थीं और अपने ये सब शेयर किया।
एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अभिनेता सलमान खान की फिल्म रेडी से की थी। इस फिल्म में उनका बेहद छोटा रोल था लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस ने जवानी जानेमन, सुल्तान, सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन ओटीटी सीरीज सेक्रेड गेम्स से उन्हें सही मायनों में अलग पहचान मिली है। कुब्रा सैत अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बोल्डनेस को लेकर छाई रहती हैं।




