मनोरंजन

सलमान खान ने माना कि वह कैटरीना कैफ के साथ हो गए थे वायलेंट कहा- इनको पड़ जाती है...

Smriti Nigam
24 Jun 2023 9:57 AM IST
सलमान खान ने माना कि वह कैटरीना कैफ के साथ हो गए थे वायलेंट  कहा- इनको पड़ जाती है...
x
सलमान खान का पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है। अपने इंटरव्यू में सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ वॉयलेट होने वाली बात कबूली है

Salman Khan and Katrina Kaif: सलमान खान का पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है। अपने इंटरव्यू में सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ वॉयलेट होने वाली बात कबूली है और कहा है कि उन्होंने ऐसा बर्ताव कैटरीना कैफ के साथ किया था जिसके बाद लोग एक्टर को अब जमकर ट्रोल करते हैं.

Salman Khan Violent with Katrina Kaif: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान खान ने इस बात को खुद माना था कि वह कैटरीना कैफ के साथ वायलेंट हो गए थे।जी हां सलमान खान का हाल ही में एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने इंटरव्यू में इस बात को बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस इंटरव्यू में सलमान खान कह रहे हैं कि कभी-कभी यह ओवर स्मार्ट बनती थी तो इनको पड़ जाती थी।

क्या सच में सलमान खान थे कैटरीना के साथ वॉयलेंट?

सलमान खान के इस पुराने इंटरव्यू में अब इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें टाइगर 3 के एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ से कई सारे सवाल किए जाते हैं कि आप दोनों खूब झगड़ों में उलझते हैं, कई बार तो सेट पर कॉस्टियूम को लेकर भी लड़ाई हुई है? सलमान खान इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं- 'क्रीएटिवनेस पर हमेशा झगड़ा होता है क्योंकि ये बाद में आई है और मैं यहां लंबे समय से हूं. सलमान खान कहते हैं कि मुझे लगता है कि कभी-कभी कैटरीना ओवर स्मार्ट बनती थी तो इनको पड़ भी जाती थी और जब यह करेक्ट होती थी तो वह बोलते थे कि यह करेक्ट है। जहां सही है सही है जहां गलत है वह गलत है।

ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं सलमान और कैटरीना!

सलमान खान और कैटरीना कैफ एक लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद अलग हो गए थे हालांकि दोनों एक्टर्स अभी भी अच्छे दोस्त हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 में एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. बता दें. विक्की कौशल से शादी करने के बाद कैटरीना कैफ की यह सलमान खान के साथ पहली फिल्म होने वाली है.

Next Story