
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सारा अली खान की सेक्सी...
सारा अली खान की सेक्सी बिकिनी फोटो ने मचाया तहलका

मुंबई। सारा अली खान इन दिनों अपने दोस्तों और परिवार संग विदेश में छुट्टियां मना रही हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो एक के बाद एक अपनी वेकेशन फोटो शेयर कर रही हैं. कुछ देर पहले सारा अली खान ने बिकिनी में अपनी बोल्ड फोटो शेयर की है. इस फोटो में सारा अली खान अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान खान के साथ भी पूल में मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की है।
बता दें सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. एक के बाद एक सारा अली खान अपनी सेक्सी फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे रही हैं. सारा अली खान का कम ही बोल्ड अवतार देखने को मिलता है और बिकिनी में उनका सेक्सी अंदाज उनके फैंस को लिए नए साल के तोहफे से कम नहीं है।
सारा अली खान ने हाल ही में कुली नंबर 1 फिल्म की शूटिंग खत्म की है. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सारा वरुण धवन संग रोमांस करती नजर आएंगी. सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद सिंबा में भी उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।
View this post on InstagramWhen feeling blue isn't a bad thing 🐳🐬💙🧿 @luxnorthmale @ncstravels
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on