लाइफ स्टाइल

शिवांगी जोशी ने बालिका वधू 2 के सेट पर की सेट पर अपने को-स्टार के साथ मस्ती

Sakshi
19 Jan 2022 11:17 PM IST
शिवांगी जोशी ने बालिका वधू 2 के सेट पर की सेट पर अपने को-स्टार के साथ मस्ती
x
शिवांगी जोशी ने एक ऐसा ही मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो अपने को-स्टार रणदीप राय संग नैन-मटक्का करती हुई नजर आ रही हैं।

शिवांगी जोशी इन दिनों सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) में नजर आ रही हैं। इस सीरियल के हर एक एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद फैंस उनकी जबरदस्त अदाकारी की तारीफ करते नहीं थकते हैं। बालिका वधू 2 की कहानी में शिवांगी जोशी की एंट्री के बाद से दिलचस्प मोड़ आया है और तभी से सीरियल की रेटिंग में भी उछाल देखने को मिली है। टीआरपी लिस्ट में सीरियल की मौजूदगी को दर्ज करवाने के लिए शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और उनके को-स्टार्स दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन इस बीच वो सेट पर थोड़ी बहुत मस्ती भी कर लेते हैं। बता दें कि शिवांगी जोशी ने एक ऐसा ही मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो अपने को-स्टार रणदीप राय संग नैन-मटक्का करती हुई नजर आ रही हैं।

को-स्टार संग की मस्ती

बता दें कि शिवांगी जोशी और रणदीप राय सीरियल बालिका वधू 2 में आनंदी और आनंद की भूमिका में नजर आते हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं। सामने आए इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा का गाना लव लेटर बज रहा है। मालूम हो कि इस वीडियो में शिवांगी जोशी मस्ती भरे अंदाज में रणदीप अंदाज से प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

Next Story