
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सिद्धार्थ शुक्ला का 10...

अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया था। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। सिद्धार्थ के निधन के बाद उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उनके एक फैन ने कहा था कि वह अपनी फिजीक पर ध्यान दें। इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया था कि दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से उनका वजन बढ़ गया है। अब उनका ये ट्वीट वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला नहीं हैं। फैंस अब उनके पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स खोज-खोजकर ला रहे हैं। सिद्धार्थ का बीते महीने का एक ट्वीट वायरल है। इस ट्वीट में उनके एक फैन ने लिखा था, भाई आप थोड़ा अपने फिजीक पर ध्यान दो। इस पर सिद्धार्थ शुक्ला ने जवाब दिया था, भाई दे रहा हूं... दवाइयां ले रहा था जिनका साइड इफेक्ट वजन बढ़ाता है... हो जाऊंगा सही, फिक्र करने के लिए शुक्रिया।
You guys totally are ❤️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 10, 2021
Thank you 😊 🙏🏻 😘
बतादें कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 1 बजे किया जाएगा। पुलिस को सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है। सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वाले घर पहुंच रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।