
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Birth Anniversary :...
Birth Anniversary : बेहद सिंपल इंसान थे सिद्धार्थ शुक्ला, परिवार और शहनाज गिल के साथ ही मनाते थे अपना बर्थडे

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में कई हिट शोज और फिल्मों में काम किया है. साथ ही सिद्धार्थ रियल लाइफ में काफी नेक दिल इंसान थे. वह अपने फैंस से भी बहुत प्यार करते थे. यही वजह है कि फैंस के दिलों में भी वह हमेशा बसे हैं. आज भले ही सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन परिवार, दोस्तों और फैंस के दिलो में वह हमेशा जिंदा हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का इसी साल सितंबर में निधन हो गया था. एक्टर के निधन से सभी को बड़ा सदमा लगा था. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि वह हम सभी को छोड़कर चले गए. आज सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी है. एक्टर के बर्थ एनिवर्सरी पर बताते हैं कि कैसे एक्टर पिछले साल तक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते थे सिद्धार्थ शुक्ला हर साल परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते थे. लेकिन जबसे शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) उनकी लाइफ में आईं. तबसे वह शहनाज, मां, बहन और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते थे.
पिछले साल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शहनाज ने शेयर किया था. शहनाज ने एक्टर को बर्थडे की बधाई दी थी. वहीं एक और वीडियो सिद्धार्थ के फैंस ने शेयर किया था जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त केक कट करने के बाद सिद्धार्थ को बर्थडे बंप मारते हैं.
तो सिद्धार्थ बर्थडे पर सिर्फ परिवार के साथ समय बिताते थे. वहीं एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा था, 'मेरे बर्थडे पर कोई बड़े प्लान नहीं होते हैं क्योंकि मुझे कुछ खास नहीं लगता. हालांकि मैं परिवार के साथ समय बिताना पसंद करता हूं. मैं अपना बर्थडे सिंपल तरीके से ही सेलिब्रेट करता हूं.' बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी अच्छा बॉन्ड था. दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं. शहनाज ने तो कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अच्छा दोस्त बताया है.
सिद्धार्थ लास्ट बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आए थे. वह सीनियर बनकर शो में गए थे. शो में सिद्धार्थ को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा वह ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 (Broken But Beautiful 3) में नजर आए थे. शो में सिद्धार्थ के काम की काफी तारीफ हुई थी.