
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अलविदा KK : दिल तोड़ने...
अलविदा KK : दिल तोड़ने वाले वीडियो में धुएं के बीच पसीना पोंछते नजर आए सिंगर, कैसे स्टेज पर बिगड़ी तबीयत, देखें वीडियो

देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. वो कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं. होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी.
केके साथ आखिरी लम्हों में क्या हुआ था? क्या एक लापरवाही केके की जान पर भारी पड़ गई थी? दरअसल केके का एक वीडियो सामने आया है जो तब का है जब वो लाइव के बाद अपने होटल जा रहे थे। मंच के पास भीड़ काफी बढ़ गई थी और उसे हटाने के लिए और आयोजकों ने वहीं पर फायर extinguisher इस्तेमाल किया, उसके धुएं से लोग भागने लगे और सिंगर केके पसीने से तर-बतर मुंह पोछते नजर आए।
एक वीडियो में सिंगर केके को उनकी टीम होटल के कमरे ले जाते नजर आ रही है। वहां इतना धुआं दिख रहा था कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था।
AC wasn't working at Nazrul Mancha. he performed their and complained abt it bcoz he was sweating so badly..it wasnt an open auditorium. watch it closely u can see the way he was sweating, closed auditorium, over crowded,
— WE जय (@Omnipresent090) May 31, 2022
Legend had to go due to authority's negligence.
Not KK pic.twitter.com/EgwLD7f2hW
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है केके के सिर में चोट के निशान मिले हैं। इस बीच एक चश्मदीद ने दावा किया है कि केके की मौत की वजह ऑर्गनाइजर्स का मिसमैनेजमेंट था। सोशल मीडिया पोस्ट में चश्मदीद ने लिखा- बंद ऑडिटोरियम में भीड़ बहुत थी और AC काम नहीं कर रहा था। केके एक दिन पहले भी AC को लेकर शिकायत कर चुके थे। यह मौत नॉर्मल नहीं थी।
केके का कार्यक्रम जिस नजरूल मंच पर था उसकी क्षमता 2700 लोगों की थी। लेकिन यह प्रोग्राम एक कॉलेज का था। इसीलिए कॉन्सर्ट में 7 हजार से ज्यादा लोग घुस आए थे। कुछ छात्र-छात्राएं दीवार कूदकर ऑडिटोरियम के अंदर पहुंचे थे। ममता सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने भी क्षमता से अधिक लोगों के होने की बात मानी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, भीड़ को काबू करने के लिए आग बुझाने वाले फोम का इस्तेमाल किया गया था। हमने नजरूल मंच को यह भी कहा है कि अब यहां पर कॉलेज के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Watch: KK was not feeling comfortable during the concert is clearly visible from this video. Fans are complaining against the Nazrul Manch Authority along with the authority of both the college.#KK #KKLive #KKRIP #KKKolkata pic.twitter.com/j5zq3ruI19
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022
साथी सिंगर बोलीं- केके फिट थे, सबसे खुश होकर मिले
केके की परफॉर्मेंस से पहले सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने परफॉर्म किया था। शुभलक्ष्मी ने बताया- केके अपनी परफॉर्मेंस से पहले ग्रीन रूम में आए और सभी आर्टिस्ट से खुश होकर मिले। उन्होंने सभी से अच्छे से बात भी की। उस समय वह पूरी तरह से फिट दिख रहे थे, उनके चेहरे पर भी परेशानी के कोई भाव नहीं थे।