लाइफ स्टाइल

अलविदा KK : सिंगर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया 'असामान्य मौत' का केस

Arun Mishra
1 Jun 2022 10:33 AM IST
अलविदा KK : सिंगर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया असामान्य मौत का केस
x

अलविदा KK : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की अचानक हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। सिंगर केके की मौत के मामले में पुलिस ने 'असामान्य मौत' का केस दर्ज किया है। पुलिस को सिंगर केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं जिसके बाद पुलिस ने 'असामान्य मौत' का केस दर्ज किया है। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

लिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी।

PM मोदी​ ने जताया शोक​​​​​​

PM मोदी ने केके के निधन पर दुख जताया है। PM ने कहा केके के निधन से दुखी हूं, उनके गानों से हर उम्र के लोग जुड़े हुए हैं। वो अपने गानों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है।

केके के निधन से बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में दुख का माहौल है। अभिनेता अक्षय कुमार, सिंगर अरमान मलिक, अभिनेत्री सोनल चौहान और मुनमुन दत्ता समेत कई हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है। केके समेत देश ने पिछले 2 दिन में परफॉर्मेंस के दौरान दो सिंगर्स को खो दिया है। इससे जुड़ी खबर यहां पढ़ें...

Next Story