लाइफ स्टाइल

Sooryavanshi एक्ट्रेस Niharica Raizada ने शर्ट की बटन खोलकर दिखाया बोल्ड अवतार, देखें- Hot Photos

Arun Mishra
21 March 2022 11:25 AM IST
Sooryavanshi एक्ट्रेस Niharica Raizada ने शर्ट की बटन खोलकर दिखाया बोल्ड अवतार, देखें- Hot Photos
x
बॉलीवुड एक्ट्रेस निहारिका रायजादा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार से काफी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.

Niharica Raizada Hot Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस निहारिका रायजादा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार से काफी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आ चुकी निहारिका ने लाल रंग की ब्रा पहनकर अपना बेहद बोल्ड अवतार दिखाया है जिसे देखकर हर कोई दंग है. इंटरनेट पर उनका ये अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है.

निहारिका रायजादा यूरोप में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने Luxembourg में अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका से एक्टिंग कोर्स किया और मॉडलिंग में कदम रखा. इन्होंने साल 2013 से अपने करियर की शुरुआत की. पहली बार वह एक बंगाली फिल्म 'डामाडोल' में नजर आईं. इस फिल्म में दर्शकों के सामने यह कुछ खास कमाल न दिखा सकीं.

होली के दौरान निहारिका रायजादा


इसके बाद यह बॉलीवुड और कई अन्य प्रोजेक्ट का हिस्सा रहीं. बाद में इन्हें पहचान मिली और फैन्स के बीच पॉपुलैरिटी मिली. निहारिका रायजादा साल 2010 में 'मिस इंडिया यूके' और 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' की रनरअप रह चुकी हैं.

उन्होंने 'सूर्यवंशी' से पहले 'मसान' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म में अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा कि रोहित शेट्टी सेट पर काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन उन्होंने बहुत गर्मजोशी से निर्देशित किया. वह अपनी टीम की काफी केयर भी करते हैं.


निहारिकी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड फोटोशूट शेयर किए हैं.


इन तस्वीरों में वह टॉपलेस लुक में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर निहारिका के लाखों फॉलोअर्स हैं. वह बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती हैं.

Next Story