
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- लंदन में डिंपल के...
लाइफ स्टाइल
लंदन में डिंपल के हाथों में हाथ डाले कुछ इस तरह दिखे सनी देओल, वीडियो हुआ वायरल
Arun Mishra
27 Sept 2017 1:42 PM IST

x
सनी और डिंपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें लंदन की हैं। पिछले महीने सनी देओल एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन गए थे, जहां उनके साथ डिंपल भी थीं।
मुंबई : अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कुछ ऐसा दिखा है कि सब तरफ चर्चा हो रहा है।
दरअसल, तस्वीरों में सनी और डिंपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें लंदन की हैं। पिछले महीने सनी देओल एक हफ्ते की छुट्टी लेकर लंदन गए थे, जहां उनके साथ डिंपल भी थीं।
दोनों की ये फोटो लंदन के एक बस स्टॉप की है, जिसे फैन निशा पाल ने 9 अगस्त को खींचा है। बता दें कि निशा पाल ने इसका एक वीडियो भी अपलोड किया है। फोटो में सनी और डिंपल एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी बस का इंतजार कर रहे हैं।
Oops!! Ex-Lovers #SunnyDeol and #DimpleKapadia caught romancing publicly. @sunnydeolfan95 @SherSunnyDeol @ArmySunnyDeol @SunnyDeolNation pic.twitter.com/j0ALjNbW4S
— News Leak Centre (@NewsLeakCentre) September 27, 2017
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी 90's में काफी सुर्खियों में रही। अपने पहले प्यार अमृता सिंह से अलग होने के बाद सनी की लाइफ में डिंपल कपाड़िया आईं। उस वक्त शादीशुदा (वाइफ पूजा) होने के बावजूद सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी।

Arun Mishra
Next Story