लाइफ स्टाइल

The Kapil Sharma Show के फेम तीर्थानंद ने खाया जहर, पड़ोसियों की मदद से बची जान

Sakshi
6 Jan 2022 9:12 PM IST
The Kapil Sharma Show के फेम तीर्थानंद ने खाया जहर, पड़ोसियों की मदद से बची जान
x
तीर्थानंद ने 27 दिसंबर को जहर खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की थी। इस बात की भनक लगते ही तीर्थानंद के पड़ोसियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।

देश पर कोरोना की मार पड़ने के बाद से ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का हाल बुरा ही रहा है। पिछले दो सालों में कोरोना लॉकडाउन के चलते टीवी के कई सितारों ने तंगहाली में जिंदगी यापन की है| जिसमें से कई सितारों ने सर्वाइव कर लिया तो कुछ ने हालात के आगे घुटने ही टेक लिए। शायद यही वजह रही है कि बीते कुछ महीनों में कई सितारों ने तंगहाली से परेशान होकर खुद को खत्म कर लिया। ऐसी ही एक खबर अब एक्टर तीर्थानंद (Teerthanand) को लेकर भी सामने आ रही है| इस खबर से किसी को भी झटका लग सकता है कि तीर्थानंद ने खुद की जान लेने की कोशिश की है।

तीर्थानंद ने की जहर खाकर जान देने की कोशिश

बता दें कि तीर्थानंद कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीर्थानंद ने 27 दिसंबर को जहर खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की थी। इस बात की भनक लगते ही तीर्थानंद के पड़ोसियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। इसी वजह से सही मौके पर इलाज मिलते ही तीर्थानंद की जान बच गई और अब वो घर भी वापस लौट चुके हैं। बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत में सुधार आ रहा है। बता दें कि तीर्थानंद को लोग बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का हमशक्ल भी कहते हैं।

इस वजह से थे परेशान

बता दें कि तीर्थानंद ने टीवी चैनल आज तक से बीतचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने जहर क्यों खाया| तीर्थानंद ने बताया कि आर्थिक तंगी और परिवार में हो रही कलह के चलते ही जहर खाया था। उनका कहना है कि तंगहाली से जूझते हुए वो काफी अकेले पड़ गए थे और इस दौरान उनके परिवार वालों ने भी साथ छोड़ दिया था। साथ ही उन्हें अस्पताल में देखने के लिए कोई भी नहीं आया। साथ ही तीर्थानंद ने ये भी बताया है कि इस वक्त वो कर्जे में डूबे हुए हैं और वो अपनी पत्नी-बेटी के भी टच में नहीं हैं।

Next Story