मनोरंजन

Tiger 3 के सेट से लीक हुआ Video! Shah Rukh Khan-Salman Khan को साथ देख फैंस के दिलों में मची हलचल

Special Coverage Desk Editor
2 Jun 2023 10:48 PM IST
Tiger 3 के सेट से लीक हुआ Video! Shah Rukh Khan-Salman Khan को साथ देख फैंस के दिलों में मची हलचल
x
सलमान खान और शाहरुख खान का साथ वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट की माने तो यह वीडियो कुछ हप्ते पहले का है. यश राज क फिल्म टाइगर के लिए मुंबई के मढ़ आईलैंड में सेट बनाया गया था.

Tiger 3: सलमान खान और शाहरुख खान का साथ वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट की माने तो यह वीडियो कुछ हप्ते पहले का है. यश राज क फिल्म टाइगर के लिए मुंबई के मढ़ आईलैंड में सेट बनाया गया था और यह सेट 45 दिनों में बनकर तैयार हुआ जिसके बाद सलमान और एसआरके का एक्शन सीन शूट हुआ. टाइगर 3 में पठान स्टार शाहरुख कैमियो में नजर आएंगे. इसके पहले यह जोड़ी YRF की ही फिल्म पठान में एक साथ दिखाई दी थी. पठान साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.

Next Story