लाइफ स्टाइल

Tunisha Sharma Death Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा प्रेग्नेंट नहीं थीं तुनिषा शर्मा, ऐसे हुई थी मौत

Special Coverage Desk Editor
25 Dec 2022 3:57 PM IST
Tunisha Sharma Death Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा प्रेग्नेंट नहीं थीं तुनिषा शर्मा, ऐसे हुई थी मौत
x
Tunisha Sharma Death Case: सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा शर्मा गर्भवती नहीं थीं, फांसी से दम घुटने के कारण ही उनकी मौत हुई है.

Tunisha Sharma Death Case: Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को सेट पर आत्महत्या कर ली थी.कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनेत्री गर्भवती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में डीसीपी ने कहा कि जांच और पोस्टमार्टम अभी चल रहा है. वहीं 25 दिसंबर को मुंबई के जेजे अस्पताल से आई रिपोर्ट में साफ किया गया है कि एक्ट्रेस गर्भवती नहीं थी और दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई है.

तुनिषा शर्मा मौत मामले में वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वालीव पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी. तुनिषा की मां का आरोप है कि शीजान के कारण ही उसकी बेटी ने आत्महत्या की है.

तुनिषा फितूर, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं. तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी. वे चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क शुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.

Next Story