
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Actor Arun Bali Passes...
Actor Arun Bali Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन

Actor Arun Bali Passes Away: बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर आ रही है कि दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेता अरुणा बाली का निधन हो गया है। उन्होंने सुबह 4:30 मिनट पर अंतिम सांस ली। वह 79 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। अरुण बाली पिछले कुछ समय से न्यूरोमस्कुलर डिसीज मायस्थीनिया ग्रैविस से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। हालांकि अभी उनका निधन किस कारण हुआ है, यह सामने नहीं आ पाया है।
टीवी सीरियलों का जाना पहचाना नाम
अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने 'नीम का पेड़', 'दस्तूर', 'चाणक्य', 'देख भाई देख', 'द ग्रेट मराठा', 'शक्तिमान', 'स्वाभिमान', 'देस में निकला होगा चांद', 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन', 'वो रहने वाली महलों की' और 'देवों के देव महादेव' जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था।
मशहूर फिल्मों में निभाए किरदार
अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों के भी पॉपुलर चरित्र अभिनेता रहे हैं। उन्होंने 'सौगंध', 'यलगार', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'खलनायक', 'राम जाने', 'पुलिसवाला गुंडा', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'सत्या', 'शिकारी', 'हे राम', 'आंखें', 'जमीन', 'अरमान', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'बर्फी', 'ओह माय गॉड', 'पीके', 'एयरलिफ्ट', 'बागी', 'केदारनाथ', 'पानीपत' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।




