
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Vicky and Katrina...
Vicky and Katrina Wedding : विक्की और कैटरीना की शादी में शामिल होंगे इतने मेहमान, विराट-अनुष्का भी हैं वेडिंग गेस्ट लिस्ट में शामिल

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के खबरें सामने आई हैं तब से सुर्खियों में हैं. दोनों की शादी को लेकर लगातार कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पुष्टि की है वे शादी में शामिल होंगे.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार विक्की और कैटरीना 06 दिसंबर को रणथंभौर पहुंच सकते हैं. सूत्र के अनुसार, 10 दिसंबर को एक छोटा सा फंक्शन है जिसके बाद विक्की और कैटरीना रणथंभौर से रवाना होंगे. हालांकि अभी तक उनके परिवार के सदस्य नहीं पहुंचे हैं. वे भी 6 दिसंबर को आएंगे. शादी की तैयारियां पूरी जोर- शोर से चल रही है.
शादी में शामिल नहीं होंगे शाहरुख खान
पहले खबरें थी कि शादी में शाहरुख खान शामिल हो सकते हैं. लेकिन वो कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल नहीं होंगे. रिपोर्ट के अनुसार उनके आने से पहले कई सेलेब्स ने अपनी सुरक्षा टीमों को रणथंभौर भेज दिया है. विक्की और कैटरीना का शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज रिसॉर्ट में होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कपल स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत पहले कोर्ट मैरिज करेंगे.
शादी में शामिल होंगे 120 मेहमान
दो दिन पहले जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और एडीएम सुरज सिंह नेगी ने कपल की शादी की तैयारियों को लेकर इवेंट कंपनी से बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे. हालांकि अभी तक गेस्ट लिस्ट का खुलासा नहीं हुआ है.
विक्की और कैटरीना की शादी में होगी प्री वेडिंग थीम
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना ने शादी से पहले प्री वेडिंग थीम भी रखा है. वेडिंग प्लानर से कई मीटिंग के बाद कपल ने थीम को लेकर फैसला किया. सूत्रों के अनुसार, मेहंदी में गोल्ड,आईवोरी, व्हाइट और beige होगी. वहीं संगीत का थीम bling होगी. जबकि शादी के लिए Pastel Sorbet थीम रखी गई है. हालांकि शादी को लेकर अभी तक कैटरीना और विक्की की तरफ से कोई बयान नहीं है. कपल अपनी शादी की प्राइवेसी को मेंटेन करने की पूरी कोशिश कर रहा है. कैटरीना और विक्की की शादी को लेकर सेलेब्स भी साफ- तौर पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.