लाइफ स्टाइल

Vicky Kaushal – Katrina Kaif Wedding Updates: बरवाड़ा किले में एंट्री के लिए मेहमानों को माननी पड़ेगी 4 खास शर्ते, किले में चल रही हैं खास तैयारियां

Special Coverage Desk Editor
6 Dec 2021 8:46 PM IST
Vicky Kaushal – Katrina Kaif Wedding Updates: बरवाड़ा किले में एंट्री के लिए मेहमानों को माननी पड़ेगी 4 खास शर्ते, किले में चल रही हैं खास तैयारियां
x
विक्की – कैटरीना (Vicky – Katrina) की शादी के लिए 120 लोगों को आमंत्रित किया गया है लेकिन इन 120 लोगों को तभी एंट्री मिलेगी जब ये 4 खास शर्ते पूरी करेंगे.

Vicky Kaushal – Katrina Kaif: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दोनों जल्द ही एक दूसरे के हो जाएंगे. अब तक दोनों की प्रेम कहानी चुपके चुपके चल रही थी लेकिन अब दोनों ने अपने प्यार का ऐलान कर दिया है. परिवार और मेहमान अब वेडिंग वेन्यू पर पहुंचना भी शुरु हो गए हैं. और सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के फोर्ट बरवाड़ा (Fort Barwada) में इसकी खास तैयारियां भी चल रही हैं. खबर है कि विक्की – कैटरीना (Vicky – Katrina) की शादी के लिए 120 लोगों को आमंत्रित किया गया है लेकिन इन 120 लोगों को तभी एंट्री मिलेगी जब ये 4 खास शर्ते पूरी करेंगे. अब वो 4 शर्ते क्या हैं चलिए वो भी आपको बता देंते हैं.

शादी में एंट्री के लिए माननी होगी 4 शर्ते

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नहीं चाहते कि उनकी शादी में किसी तरह की चूक हो. लिहाजा उन्होंने शादी के मेहमानों के लिए खास शर्ते तय की है जिन्हें मेहमानों को मानना ही पड़ेगा. पहली शर्त है.

  • आमंत्रित मेहमानों को गाड़ियों पर लगाने के लिए खास स्टीकर्स दिए गए हैं. अगर फोर्ट में एंट्री से पहले उनकी गाड़ी पर ये स्टीकर नहीं मिला तो उन्हें फोर्ट में एंट्री नहीं मिलेगी.
  • हर मेहमान की RT-PCR रिपोर्ट चेक की जाएगी जिसके बाद उन्हें एंट्री मिलेगी.
  • मेहमानों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है.
  • चौथी शर्त है कि मेहमानों को नॉन डिस्क्लोजर एंग्रीमेंट साइन करना होगा. जिसमें कई खास बातों को शामिल किया गया है. जैसे – शादी में कोई फोटो वीडियो नहीं बनाई जा सकेगी, सोशल मीडिया पर शादी की कोई वीडियो या फोटो पोस्ट नहीं कर सकेंगे. और वेडिंग वेन्यू की कोई जानकारी लीक नहीं होगी.


शादी के लिए बाजार में भी रौनक

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रौनक केवल बरवाड़ा किले में ही नहीं बल्कि शहर भर में देखी जा रही है. सवाई माधोपुर के बाजारों में भी इस शादी को लेकर काफी रौनक है क्योंकि शादी के लिए जरूरी चीजों की शॉपिंग वहीं से की जा रही है. सब्जियां, मसाले, फल सभी लोकल मार्केट से ही खरीदे जा रहे हैं. वहीं किले के बाहर ही नहीं बल्कि किले के अंदर भी खास तैयारियां चल रही हैं. किले में दो अलग अलग गेट बनाए गए हैं. एक गेट सिर्फ मेहमानों के लिए तैयार किया जा रहा है. तो दूसरे गेट से स्टाफ और होटल कर्मचारियों की एंट्री होगी.

Next Story