
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Viral Dance Video:...
लाइफ स्टाइल
Viral Dance Video: स्पाइसजेट एयर होस्टेस ने खाली फ्लाइट में ध्वनि भानुशाली के गाने मेरा यार पर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो
Special Coverage Desk Editor
20 Dec 2021 9:39 AM IST

x
स्पाइसजेट एयर होस्टेस (Spicejet Air Hostess) उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi) एक खाली फ्लाइट में एक और डांस परफॉर्मेंस के साथ वापस आ गई हैं. उन्होंने पहले नवराई माझी और लेजी लाड जैसे गानों पर डांस करते देखा गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे....
स्पाइसजेट एयर होस्टेस (Spicejet Air Hostess) उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi) एक खाली फ्लाइट में एक और डांस परफॉर्मेंस के साथ वापस आ गई हैं. उन्होंने पहले नवराई माझी और लेजी लाड जैसे गानों पर डांस करते देखा गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. अपने लेटेस्ट वीडियो में एयर होस्टेस ध्वनि भानुशाली और ऐश किंग के गाने मेरा यार पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो भी वायरल हो रहा है. एक दिन के भीतर ही उनके पोस्ट को 3,500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Next Story