मनोरंजन

'जेलर फिल्म' की सफलता के बाद रजनीकांत के घर दो लग्जरी गाड़ी लेकर पहुंचा प्रोड्यूसर, साथ ही 100 करोड़ का चेक भी सौंपा

Shiv Kumar Mishra
1 Sept 2023 8:03 PM IST
जेलर फिल्म की सफलता के बाद रजनीकांत के घर दो लग्जरी गाड़ी लेकर पहुंचा प्रोड्यूसर, साथ ही 100 करोड़ का चेक भी सौंपा
x
रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे मंहगे एक्टर में शामिल हो गया है

सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म जेलर ने बॉलीवुड की सभी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. जेलर फिल्म में रजनीकांत लीड रोल प्ले कर रहे हैं वहीं रजनीकांत के साथ रामायण कृष्णा, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिवाराजकुमार, तमन्ना और योगी बाबू जैसे कई सारे बड़े सितारे मौजूद हैं. फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दुनियाभर में तहलका मचाया हुआ है. फिल्म ने अब तक 600 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. जेलर फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. भारत में जेलर फिल्म ने करीब 328.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.

जेलर की धमाकेदार कामयाबी पर जेलर के प्रोडूयसर कलानिधि मारन रजनीकांत से इतना खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री के ट्रैकर मनोबाला विजयन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी. तस्वीर में रजनीकांत कालानिधि के साथ चेक लेते हुए दिख रहे हैं. कलानिधि मारन ने रजनीकांत को एक चेक, BMW X7 SUV तोहफे में दी है.रजनीकांत को कलानिधि मरान ने 100 करोड़ रुपये का चेक दिया है. वहीं रजनीकांत की जेलर फिल्म की फीस भी 110 करोड़ रुपये है. तो कुल मिलाकर रजनीकांत को जेलर फिल्म से 210 करोड़ रुपये मिले, साथ ही एक बेहद शानदार तोहफा भी. बता दें कि कलानिधि तो रजनीकांत के घर दो गाड़ियां लेकर पहुंचे और उन्हें एक गिफ्ट कर दी.

रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे मंहगे एक्टर में शामिल हो गया है. फैंस की तरफ से जेलर फिल्म को बहुत ही प्यार मिल रहा है. रजनीकांत की फिल्म का सुपर डुपर हिट कवाला गाने के डान्स स्टेप लोगों के अभी तक थिरका रहे हैं. तमन्ना भाटिया ने जमकर इस गाने पर डांस किया है. यूट्युब पर कवाला के 30 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुके हैं. वहीं जेलर फिल्म ने सनी देओल की गदर 2, अक्षय कुमार की 0MG 2 को भी पीछे कर दिया है.

बता दें कि रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी आशावादी नजर आ रहे थे. उनकी फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई की और इसी के साथ ये फिल्म उनके करियर की दूसरी सबसे सक्सेसफुल फिल्म भी बन गई. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे उत्तर प्रदेश भी आए. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. लगता है रजनीकांत को फिल्म के प्रमोशन का फायदा मिल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म आगे कितना कमाती है.

Next Story