
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'बेबी की फोटो मत...
'बेबी की फोटो मत लेना'- कहकर Virat Kohli ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स से की अपील, देखें Video

विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार की रात को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेबी वामिका (Vamika) के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए. हमेशा की तरह इस बार भी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर्स मौजूद थे. पापाराजी को देखते ही विराट ने उनसे अनुरोध किया कि उनकी बेटी वामिका की तस्वीरें न खींचे. विराट ने कहा, "बेबी की फोटो मत लेना."
दरअसल विराट टीम इंडिया के साथ आगामी क्रिकेट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रिका जा रहे हैं. बीएस से उतरने वाले भी वो पहले व्यक्ति थे. वहां मौजूद मीडिया को देखकर वो फौरन एक प्रोटेक्टिव फादर के रूप में आगे आए और मीडिया से अपनी बेटी की तस्वीरें न क्लिक करने का अनुरोध किया. बता दें कि इस साल जनवरी में वामिका का मुंबई में जन्म हुआ था.हाल ही में विराट और अनुष्का ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई जिसमें ये अपने दोस्त और परिवारवालों के साथ घर पर एन्जॉय करते नजर आए थे.
बात करें फिल्मों की तो अनुष्का बाबिल खान के साथ अपनी फिल्म 'काला' और साक्षी तनवर के साथ अपनी फिल्म 'माई' लेकर आ रही हैं. ये दोनों ही फिल्में अनुष्का की बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले बनाई गई है.