मनोरंजन

विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान और करण जौहर पर लगाया बड़ा आरोप! बॉलीवुड में मची सनसनी!

Arun Mishra
18 Aug 2023 6:06 PM IST
विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान और करण जौहर पर लगाया बड़ा आरोप! बॉलीवुड में मची सनसनी!
x
मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं कारण चाहे उनकी फिल्म हो या उनका बयान.

मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं कारण चाहे उनकी फिल्म हो या उनका बयान. अब विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जिससे सनसनी फ़ैल गई है. विवेक अग्निहोत्री के निशाने पर इस बार थे शाहरुख खान और करण जौहर. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्ममेकर्स ने भारतीय कहानियों को निराश किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के सुपरस्टार के रूप में आने के बाद, दीवार नहीं बल्कि शहंशाह के बाद से ही, सिनेमा ने कोई भी वास्तविक कहानियां नहीं बताईं। खासकर करण जौहर और शाहरुख खान की फिल्मों ने तो भारत की संस्कृति और संस्कार को बहुत खराब किया है। इसलिए मुझे लगता है कि सच्ची और ईमानदार कहानियां बताना जरुरी है।

उन्होंने आगे कहा कि हम दुनिया के महान फिलॉस्फी वाले देश से हैं और इसलिए कई दशक तक हमने सर्वाइव किया, लेकिन वामपंथी विचारधारा की वजह से आप देश की हर चीजों से नफरत करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे हर एक चीज से नफरत होती थी और इसलिए मैंने तय किया कि मैं जमीन से जुड़ा रहूंगा और रियल रहूंगा और इसी ने मेरे अंदर बदलाव भी लाया है।

अपनी विचाधारा में बदलाव पर बात करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि मेरी लाइफ में बदलाव हुआ है और मैंने बहुत लंबे टाइम से लेफ्टिस्ट की तरह जीवन जीया, लेकिन जब आपके आपके ऊपर जिम्मेदारी आती है और आपके बच्चे हो जाते है तो आपको बहुत सारी चीजें समझ में आती है। इसलिए मैं कई बार सोचता था कि जब बच्चे इंडिया में क्या सीखेंगे और जब वो बड़े होकर यहां सा बाहर जाएंगे तो क्या लेकर जाएंगे।



Next Story