लाइफ स्टाइल

दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का झलका 'इंटरकास्ट मैरिज' का दर्द, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Arun Mishra
29 Nov 2020 11:54 AM IST
दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी का झलका इंटरकास्ट मैरिज का दर्द, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप
x
वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने कहा कि वाजिद के परिवार द्वारा जबरन उन्हें इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है।

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे वाजिद खान (Wajid Khan) का लंबी बीमारी के बाद 1 जून 2020 को निधन हो गया था। अब उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है। वाजिद खान की पत्नी कमालरुख (Kamalrukh) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख कर कहा कि वाजिद के परिवार द्वारा जबरन उन्हें इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है। उनका कहना है कि वो अपने पति के निधन की पीड़ा से अभी बाहर निकल नहीं पाई हैं। लेकिन दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।

वाजिद खान की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐंटी कन्वर्जन लॉ पर लंबा पोस्ट लिखा है। 'इंटरकास्ट मैरिज' की वजह से उन्होंने जो दर्द झेला उसका जिक्र किया है। कमालरुख ने अपने नोट में लिखा है कि वह और वाजिद कॉलेज में साथ पढ़ते थे। शादी के पहले दोनों की 10 साल कोर्टशिप चली। कमालरुख पारसी और वह मुस्लिम थे। उन्होंने प्यार की वजह से स्पेशल मैरिज ऐक्ट के तहत शादी की थी। मेरा साधारण पारसी पालन-पोषण डेमोक्रेटिक सिस्टम से हुआ था। विचारों की स्वतंत्रता और हेल्दी डिबेट होते रहते थे। हर तरह से शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता था। हालांकि शादी के बाद यही स्वतंत्रता, शिक्षा और डेमोक्रैटिक वैल्यू सिस्टम मेरे पति के परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गए।

कमालरुख ने लिखा, वाजिद बहुत टैलंटेड म्यूजिशन और कम्पोजर थे। मैं औऱ मेरे बच्चे उन्होंने बहुत याद करते हैं और चाहते हैं कि काश वह हमारे साथ कुछ और वक्त बिता पाते हैं। उन्होंने लिखा कि उनके पति के गुजरने के बाद भी उनके परिवार की तरफ से यातनाएं जारी हैं।

Next Story