गुजरात

गुजरात उपचुनाव कुछ रोचक आंकड़े, जो बतायेंगे आपको गुजरात की हकीकत!

Special Coverage News
25 Oct 2019 12:32 PM IST
गुजरात उपचुनाव कुछ रोचक आंकड़े, जो बतायेंगे आपको गुजरात की हकीकत!
x

4 महीने पहले जब मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव में वोट पड़े. तब इन्ही 6 सीटों पर भाजपा की लीड देखकर आप हैरान रह जायेंगे. सिर्फ चार महीने बाद सारी लीड कहां हवा हो गयी? अहमदाबाद की अमराइवादी सीट का संकेत सबसे गम्भीर है. अल्पेश ठाकोर की राधनपुर सीट पर तो वोटो का लॉस बढ़ गया तो लगभग सभी सीटों पर बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. जबकि बीजेपी के दोनो उच्च पदों पर बैठे लोग गुजरात से है.




यह जानकारी जर्नलिज्म के एक छात्र निर्णय कपूर ने शेयर की है.


बता दें कि गुजरात में 6 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे गये हैं. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में बड़ी टक्कर रही. यहां तीन सीटों पर भाजपा और तीन सीटों पर कांग्रेस जीत गई है. गौर करने वाली बात ये हैं कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अल्पेश ठाकोर राधनपुर से चुनाव हार गये है. बायड की सीट पर कांग्रेस के जशुभाई पटेल ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा के धवलसिंह झाला को हराया है. धवलसिंह झाला कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे.


Next Story