गुजरात

अमित शाह की सीट गाँधीनगर पर फर्जी मतदान का वीडियो वायरल , बीजेपी जिलापंचायत अध्यक्ष ने की फर्जी वोटिंग

Special Coverage News
24 April 2019 5:37 PM IST
अमित शाह की सीट गाँधीनगर पर फर्जी मतदान का वीडियो वायरल , बीजेपी जिलापंचायत अध्यक्ष ने की फर्जी वोटिंग
x

देश में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा का पहला चुनाव लड़ा तो बड़ी जोर से चीख चीख कर हर मंच से एक बात की. उन्होंने कहा कि में चाहता हूँ कि मैंने जिस तरह गुजरात का विकास किया है ठीक उसी तरह में देश को भी विकास के पथ पर ले जाऊं. लेकिन उस चुनाव के बाद यह नारा आज तक सुनने को नहीं मिला. हां इतना जरुर है कि आज आपको एक गुजरात के विकास माडल दिखाते है.


गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लद रहे है. शाम पांच बजे के बाद जब एक मतदान केंद्र पर मतदान बंद हो रहा था तब बीजेपी के जिला पंचायत प्रमुख जितेंद्र चौहान शाम 5 बजे के बाद ये बूथ में गए और जिन वोटरों ने वोटिंग नहीं की उनके वोट डालने लगे. उन्होंने कई लोंगों के नाम पर बोगस वोटिंग की. तो मोदी जी का यह है गुजरात माडल. यह वीडियो देश के जाने माने पत्रकार पूण्यप्रसून बाजपेयी ने किया है.

Next Story