
अंबाला
BJP की महिला विधायक को शख्स ने जनसभा के बाद मारा थप्पड़, शख्स गिरफ्तार
Special Coverage News
13 Aug 2019 11:18 AM IST

x
BJP की एक महिला विधायक को एक शख्स ने जनसभा के बाद तमाचा मार दिया..
हरियाणा में सत्ताधारी BJP की एक महिला विधायक को एक शख्स ने जनसभा के बाद तमाचा मार दिया. मुल्लाना (आरक्षित) सीट से विधायक संतोष सरवन यहां के सरदेहरी गांव में आई थीं. पुलिस के मुताबिक, यहां तलविंदर सिंह नाम के शख्स ने बिना किसी भड़कावे के विधायक को थप्पड़ मारा. घटना के बाद सिंह को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के मानसिक रूप से बीमार होने की संभावना को खारिज नहीं किया है. अंबाला एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
बीजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा की और त्वरित जांच की मांग की. हरियाणा में अगले दो महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Next Story




