चंडीगढ़

Sapna Chaudhary हुईं जहरीली हवा से परेशान, उठाया यह कदम

Special Coverage News
3 Nov 2019 12:26 PM GMT
Sapna Chaudhary  हुईं जहरीली हवा से परेशान, उठाया यह कदम
x

दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाके यानी दिल्ली एनसीआर प्रदूषण (Delhi Air Emergency) के खतरनाक स्तर को झेल रहा है। हरियाणा भी इसके जद से बाहर नहीं है। यहां की मशहूर डांसर सपना चौधरी भी इस जहरीली हवा को लेकर लोगों के फिक्र की बात की है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सपना अपने अपार्टमेंट के बगीचे में दिख रही हैं। हमेशा ग्लैमरस रूप में नजर आने वाली सपना चौधरी इस वीडियो में काफी फॉर्मल कपड़े में दिख रही हैं। जमीन पर बैठीं, हाथ में खुरपी लेकर सपना मिट्टी कोड़ रही हैं और नीम का पेड़ लगा रही हैं।

सपना नीम का पेड़ लगाने के बाद वीडियो के अगले हिस्से में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों की फिक्र करतीं और इससे निजात पाने के लिए लोगों को एक काम करने की भी अपील करती हैं।

सपना कहती हैं- सभी को शायद बखूबी दिख रहा होगा कि अभी कितना प्रदूषण फैला हुआ है। तो इससे निजात पाने के लिए हमें ही कुछ ना कुछ करना पड़ेगा। हमे एक एक पेड़ लगाना पड़ेगा। सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामना।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story