रेवाड़ी

हरियाणा : रेवाड़ी की जेल से से 13 कैदी हुए फरार, सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Arun Mishra
9 May 2021 11:06 AM GMT
हरियाणा : रेवाड़ी की जेल से से 13 कैदी हुए फरार, सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
x
एक ही बैरक में बंद 13 बंदी ग्रिल काटकर बाहर निकल आए और चादर की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए।

हरियाणा की एक जेल से 13 खूंखार कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सभी कैदी कोरोना संक्रमित थे और उन्हें रेवाड़ी जेल में रखा गया था. वहां से ये सभी कैदी रेलिंग काटकर फरार हो गए हैं. पुलिस कैदियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, इन कैदियों को हरियाणा की रेवाड़ी जेल में रखा गया था. कुछ दिन पहले रेवाड़ी जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों को रखने के लिए व्यवस्था की गई थी. यहीं सेल में इन कैदियों को रखा गया था. इसी जेल की बैरक में बंद 13 कैदी रेलिंग काटकर फरार हो गए. सभी कैदी कोरोना पॉजिटिव थे और उनका इलाज चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक, ये सभी कैदी खूंखार थे और गंभीर अपराधों में सजा काट रहे थे. इन कैदियों को हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में सजा मिली थी. पुलिस ने बताया कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है. कैदियों में से 4 रेवाड़ी और 9 महेंद्रगढ़ जिले के हैं. ये सभी कैदी दिल्ली रोड स्थित कोरोना जेल से फरार हुए हैं. इस जेल में करीब 450 कोरोना संक्रमित कैदियों को रखा गया है.

ये सभी कैदी शनिवार रात को ही बैरक की ग्रिल काटकर फरार हो गए थे. सुबह जब कैदियों की गिनती की गई, तब इनके भागने की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अभिषेक जोरवाल मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी जुटा रहे हैं.

Next Story