स्वास्थ्य

सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली,लोगों से टीका लगवाने की अपील

सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली,लोगों से टीका लगवाने की अपील
x
मुख्यमंत्री ने बीते पांच अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी.

लखनऊ :यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली और साथ ही सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील भी की है. उन्होंने ने कहा कि टीके की दूसरी खुराक लेकर मन प्रफुल्लित है.इससे पहले, मुख्यमंत्री ने बीते पांच अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी.

हालंकि सीएम योगी ने इसकी सूचना ट्वीट कर दी,उन्होंने कहा ''आज स्वदेशी कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेकर मन प्रफुल्लित है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में टीके का यह 'सुरक्षा कवच' सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है.'' उन्होंने जनता से टीके लगवाने की अपील करते हुए कहा, ''आप सभी लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का' . तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.''

आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 नए मामले सामने आये है. इस दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 22,763 है.



Next Story