स्वास्थ्य

Corona Live Updates : एक बार फिर देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटों में आए 31 हजार 222 नए केस

Shiv Kumar Mishra
7 Sep 2021 9:31 AM GMT
Corona Live Updates : एक बार फिर देश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटों में आए 31 हजार 222 नए केस
x

साकेंतिक तस्वीर

भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 290 मरीजों की जान गई. हालांकि बीते दिन 42 हजार 942 लोगों ने कोरोना को मात दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 41 हजार 42 मरीज पहुंच गया है. भारत में अब तक 3 करोड़ 22 लाख 24 हजार 93 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अभी भी तक 3 लाख 92 हजार 864 एक्टिव केस मौजूद हैं.

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 688 नए मामले सामने आए है. वहीं 28 हजार 561 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 135 मौतें हुईं. राज्य में अब पॉजिटिविटी दर 16.71 फीसदी है.

वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Next Story