स्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 में 43 हजार से ज्यादा नए मामले

Shiv Kumar Mishra
29 July 2021 7:57 AM GMT
कोरोना अपडेट : तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 में 43 हजार से ज्यादा नए मामले
x

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है. लगातार दूसरे दिन भारत में 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हुए हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने हैं. इस दौरान 640 कोरोना मरीजों की जान गई. वहीं बीते दिन 38.464 लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गई है. जिसमें से 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार 612 ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में अभी कोरोना के 4 लाख 3 हजार 840 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 28 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 7 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 43 लाख 92 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 26 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.28 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. यहां कोविड मामलों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है, क्योंकि बुधवार को लगातार दूसरे दिन यह आंकड़ा 20,000 को पार कर गया. पिछले 24 घंटों में 1,96,902 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाने के बाद 22,056 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव निकले थे.

बुधवार को एकमात्र सकारात्मक चीज यह देखने को मिली कि टेस्ट पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 12.35 फीसदी से गिरकर 11.20 फीसदी हो गई. वर्तमान में राज्य में 1,49,534 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा यहां 17,761 और मरीज ठीक होने के बाद, राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 31,60,804 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के कारण 131 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 16,457 हो गई है.

Next Story