स्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : गुरुवार को फिर आए 40 हजार से ज्यादा नए मामले, 585 मरीजों की हुई मौत

Shiv Kumar Mishra
13 Aug 2021 2:39 PM GMT
कोरोना अपडेट : गुरुवार को फिर आए 40 हजार से ज्यादा नए मामले, 585 मरीजों की हुई मौत
x

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार हर दिन बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार 120 नए मामले सामने आए हैं वहीं, इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई. हालांकि बीते दिन 42,295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3,21,17,826 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,30,254 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,13,2, 345 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में वर्तमान समय में कोरोना के कुल 3,85,227 केस सक्रिय हैं.

केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,445 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 31 हजार 638 हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 160 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद प्रदेश में कोविड के कारण मरने वालों की संख्या 18,280 हो गई है. प्रदेश में संक्रमण दर 14.73 फीसदी है. वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 4 लाख 83 हजार 172 मरीज निगरानी में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 12 अगस्त तक देशभर में 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दी जा चुकी है. बीते दिन 57.31 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 48 करोड़ 94 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19.70 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Next Story