स्वास्थ्य

Corona Update कोरोना अपडेट : कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक, पिछले 24 घंटे में आए 30,549 नए मामले

Shiv Kumar Mishra
3 Aug 2021 8:40 AM GMT
Corona Update कोरोना अपडेट : कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक, पिछले 24 घंटे में आए 30,549 नए मामले
x
Corona Update

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देश में कोरोना के 30,549 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 422 मरीजों की मौत हुई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 38,887 लोग कोरोना को मात दे कर घर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना की कुल संख्या 3,17,26,507 हो गई है. बीते दिन के आंकड़ों के बाद देश में अब तक 4,25,195 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक कुल 3,08,96,354 डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना के कुल 4,04,958 केस सक्रिय हैं.

केरल में लगातार छह दिनों तक कोविड के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 13,984 रही. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 25 हजार 473 हो गयी. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 118 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,955 पहुंच गयी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 2 अगस्त तक देशभर में 47 करोड़ 85 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आई.सी.एम.आर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 12 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

Next Story