स्वास्थ्य

Tourism Planning in New Year 2022: कम बजट में उठाएं पर्यटन का भरपूर लुत्फ! जानें किस माह कहां ले सकते हैं घुमक्कड़ी का मजा?

Special Coverage Desk Editor
27 Dec 2021 12:01 AM IST
Tourism Planning in New Year 2022: कम बजट में उठाएं पर्यटन का भरपूर लुत्फ! जानें किस माह कहां ले सकते हैं घुमक्कड़ी का मजा?
x
Tourism Planning in New Year 2022: कोरोना संक्रमण के प्रकोप और लॉकडाउन की सजा से ऊब चुके लोग अब सैर-सपाटे के लिए निकलने लगे हैं, ताकि जड़ हो चुकी जिंदगी को नई ऊर्जा मिले. अगर नये वर्ष के लिए आप भी कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, और आपका बजट सीमित है तो यहां कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बात करेंगे, जो आपके सीमित बजट में पर्यटन का भरपूर आनंद दिला सकते हैं.

Tourism Planning in New Year 2022: कोरोना संक्रमण के प्रकोप और लॉकडाउन की सजा से ऊब चुके लोग अब सैर-सपाटे के लिए निकलने लगे हैं, ताकि जड़ हो चुकी जिंदगी को नई ऊर्जा मिले. अगर नये वर्ष के लिए आप भी कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, और आपका बजट सीमित है तो यहां कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बात करेंगे, जो आपके सीमित बजट में पर्यटन का भरपूर आनंद दिला सकते हैं. आप चाहे तो जनवरी से जून तक के पर्यटन की योजना बना सकते हैं. ये रमणीय लोकेशन आपका पैसा बचाने के साथ-साथ ज्यादा भीड़-भाड़ से भी दूर रखते हैं. इसके अलावा यहां होटल और यातायात की सुविधा भी आपकी जेब के अनुरूप सस्ती मिलेगी.

जनवरी माहः

जनवरी माह अधिकांश जगहों पर अच्छी ठंड पड़ती है. अगर आप शून्य या इससे नीचे के तापमान को बर्दाश्त कर सकते हैं तो जनवरी में लद्दाख की ओर कूच कर सकते हैं. यहां आपको कम से कम 10 ऐसे लोकेशन मिलेंगे, जो आपको एक अलग ही दुनिया का फील करायेंगे. इन लोकेशनों में खारदुंग ला पास, पैंगोंग झील, त्सो मोरी झील, हंडर, मैग्नेटिक हिल, तुरतुक गांव, कारगिल, धार्मिक स्थल – डिस्किट मॉनेस्ट्री एवं शांति स्तूप प्रमुख हैं. यहां आपको आपके बजट में सस्ते होटल या लॉज मिल सकते हैं.

फरवरी माहः

मौसम के लिहाज से फरवरी माह असम घूमने के लिए बेहतर होता है. यहां लुप्त होती ब्रह्मपुत्र का दर्शन दिव्य साबित होगा. असम की संस्कृति, पहरावे, अद्भुत मठ, म्युजियम, मीलों तक फैले चाय के बागान और प्रकृति के एक से बढ़कर एक नजारे आपको विस्मित कर देंगे. यहां के काजीरंगा नेशनल पार्क, माजुली द्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती आपको बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करेंगे. यहां प्राचीन असमीया कलाकृतियां, अस्त्र-शस्त्र, वस्त्र, आभूषण और हस्तशिल्प के व्यापक संकलन आपको अवश्य पसंद आयेंगे. यहां किफायती दरों में होटल सहजता से प्राप्त कर सकते हैं.

मार्च माहः

विदा होती शीत ऋतु के इस मौसम में राजस्थान स्थित माउंट आबू का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है. गौरतलब है कि आबू नाम हिमालय के पुत्र आरबुआदा के नाम पर पड़ा. इस माह की खासियत यह है कि इन्हीं दिनों पटोत्सव की भी धूम रहती है. इसके अलावा दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की झील, गुरु शिखर, गोमुख मंदिर, अर्बुदा मंदिर, ट्रैवर्स टैंक तथा अभयारण्य में स्वछंद घूमते वन्य जीव भी आपको भरपूर लुत्फ देते हैं. इन दिनों यहां होटल की कीमतें भी आपकी जेब के अनुरूप होंगी.

अप्रैल माह

इस माह यहां के पर्यटन स्थलों पर ना सर्दियों वाली टूरिस्टों की भीड़ मिलेगी ना ही गर्मियों की. इसलिए इन दिनों होटल भी रियायती दर पर मिल सकते हैं. उत्तराखंड स्विट्जरलैंड का लुत्फ दिलाता है. यहां की मनोरम वादियां, हिमालय, झील-झरने-ताल किसी का भी मन मोह लेंगी. यहां के खूबसूरत लोकेशनों में देव प्रयाग, औली, तपोवन, सतोपंत, खर्चाकुंड, कालिंदी कल, मेरु और केदारडोम इत्यादि लोकेशन बेहद रोमांचक होते हैं.

मई माह

मई माह में पर्यटन सा आनंद लेने के लिए सफारी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ का रोचक नजारा अद्भुत है. सफारी में जंगल के राज शेर से लेकर तमाम किस्म के खूंखार पशुओं के दर्शन बेहद रोमांचक होते हैं. इन दिनों आधी कीमत पर होटल उपलब्ध होते हैं.

जून माह

जून का महीना पर्यटन के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है, इस समय अधिकांश लोग शिमला, मनाली जैसी जगहों पर जाते हैं, इस वजह से यहां होटल से लेकर यातायात के साधन सभी कुछ बहुत महंगे होते हैं. अगर कम बजट में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस माह अरुणाचल प्रदेश की ओर रुख कर सकते हैं. यहां के खूबसूरत स्थलों में मेचुका या मेनचूका, सियोम नदी, नूरनांग, जल प्रपात, गोरीचेन पीक, सेला दर्रा, माधुरी झील हैं, जिसे देखकर आसानी से भूलाया नहीं जा सकता.

Next Story