
Archived
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान, जयराम ठाकुर को मिली कमान
Arun Mishra
  24 Dec 2017 2:04 PM IST

x
विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को नेता चुना गया है...
नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए चल रहा सस्पेंस लगभग ख़त्म हो चुका है. विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को नेता चुना गया है. जयराम ठाकुर 5 बार से विधायक हैं. तो इस तरह हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे. प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर को ही सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था.
जयराम ठाकुर मंडी जिले के सिराज से 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं. दरअसल बीजेपी चाहती थी कि विधायकों में से ही किसी को नेता चुना जाए क्योंकि इससे किसी भी तरह के उपचुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. जेपी नड्डा का नाम इसलिए आगे नहीं बढ़ाया गया. आपको बता दें कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में 68 में से 44 सीटें जीती हैं.
Jairam Thakur to be the Legislature party leader in Himachal Pradesh: Narendra Singh Tomar, Central Observer pic.twitter.com/q319dmgOzl
— ANI (@ANI) December 24, 2017
Next Story








