Begin typing your search...
पाकिस्तानः लाहौर ब्लास्ट में अब तक 53 मौत,100 से ज्यादा घायल

लाहौर
रविवार को यहां के गुलशन इकबाल पार्क में हुए ब्लास्ट में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई। 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह एक सुसाइड अटैक था। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम पहुंची।
ब्लास्ट के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल पर 23 एम्बुलेस पहुंच चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार और ईस्टर होने के कारण पार्क में काफी भीड़ थी। ब्लास्ट का नेचर क्या था ये अब तक कनफर्म नहीं हुआ है। सिक्युरिटी टीमों ने पार्क और उसके आसपास का एरिया अपने कब्जे में लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ब्लास्ट की सभी ने की निंदा
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान ने ब्लास्ट में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
धर्म गुरु और राजनेता ताहिर उल कादिरी ने ब्लास्ट निंदा की है। उन्होंने सरकार के सिक्युरिटी अरेंजमेंट्स पर भी सवाल उठाए। पाकिस्तान के फास्ट बॉलर मोहम्मद इरफान ने ब्लास्ट का शिकार हुए लोगों के शोक जताया।
Next Story