राष्ट्रीय

OMG ! जब घर की दीवार पर चढ़ने लगा ये दैत्याकार जीव, हैरत में पड़े लोग

Special News Coverage
5 Dec 2015 7:41 PM IST
climbing walls


थुरगूना : ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के थुरगूना सिटी में एरिक होलांड नाम के एक शख्स के घर में एक दैत्याकार गोआना (छिपकली की प्रजाति से जुड़ा हुआ) चढ़ता हुआ दिखाई दिया। ऐसे में वे काफी डर गए। हालांकि, बाद में उन्होंने इसके फोटोज को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

80 साल के एरिक ने डेलीमेल ऑस्ट्रेलिया से बताया कि मैं पिछले 18 सालों से यहां रहता आ रहा हूं, लेकिन कभी भी इतने विशालकाय जीव से मेरा सामना नहीं हुआ।

अचानक जब मैंने इसे अपने घर की दीवार पर चढ़ते देखा तो मैं काफी डर गया था। मुझे खुद पर यकीन नहीं हो रहा था। आसपास मौजूद लोग भी हैरत से इसे देख रहे थे। ये लगभग डेढ़ मीटर (लगभग 5 फीट) लंबा था। हालांकि, बाद में किसी तरह से इसे हटाया गया।
Next Story