
राष्ट्रीय
सीरिया में रशियन आर्मी के रास्ते में जो आएगा, उसे तबाह कर देंगे : पुतिन
Special News Coverage
12 Dec 2015 1:22 PM IST

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि जो भी सीरिया में उनकी सेना के रास्ते में आएगा, जो कड़ा सबक सिखाते हुए तबाह कर दिया जाएगा। पुतिन मॉस्को में डिफेंस मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि हाल ही में तुर्की ने सीरिया में रूसी फायटर जेट को मार गिराया था।
पुतिन ने रशियन आर्मी को ऑडर देते हुए कहा कि हमारी सेना या फिर हमारे बुनियादे ढांचे को किसी भी संगठन ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसे तबाह कर दिया जाए। पुतिन ने सीरिया में मौजूद जिहादी को सबसे बड़ा खतरा बताया। इस वक्त सीरिया और इराक में आईएस के करीब साठ हजार फाइटर्स लड़ रहे हैं।
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस की सेनाओं ने सीरिया में मौजूद आतंकियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में रूस की सेनाएं वाकई तारीफ की हकदार हैं। पुतिन ने साथ ही अपनी सेनाओं को सीरिया में इजरायल की कमांड पोस्ट और अमेरिका की अगुवाई वाली अतंराष्ट्रीय सेनाओं के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने की बात भी कही है।
हाल ही में रूस भूमध्य सागर स्थित एक पनडुब्बी से खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आाईएस) के खिलाफ सीरिया में पहली बार मिसाइल से हमला किया था। मिसाइल सीरिया के राका शहर में स्थित आईएस के दो मजबूत ठिकाने को निशाना बनाकर दागा गया। कैलिबर मिसाइल को पनडुब्बी रोस्तोव ऑन डॉन से दागा गया था। हमले में आईएस के रणनीतिक ठिकाने, हथियार भंडार और तेल भंडार नष्ट हो गए।
Next Story