
राष्ट्रीय
OMG ! ट्रांसजेंडर पुरुष हुआ प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Special News Coverage
25 Dec 2015 3:23 PM IST

बोगोटा : कुदरत के कानून को झुठलाते हुए इक्वाडोर में एक ट्रांसजेंडर कपल में पुरुष साथी ने गर्भ धारण करके दुनिया में एक नया इतिहास बना दिया है। इस बात पर विश्वास नहीं होता लेकिन यह सच है। ऐसा माना जा रहा है कि यह दक्षिण अमेरिकी में अपनी तरह का पहला ऐसा मामला है।
जानकारी अनुसार, इक्वाडोर के फर्नांडो मचाडो और डायने रोड्रिगेज ने गर्भ धारण करने की जानकारी इस माह के शुरू में सोशल मीडिया पर थी। इस खबर ने भारी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा है। डायने इक्वाडोर में एलजीबीटी समुदाय की एक प्रमुख कार्यकर्ता हैं।
डायने ने कहा कि वह और वेनेजुएला में जन्मे उनके साथी ने गर्भ धारण करने की बात को इसलिए सार्वजनिक किया ताकि रोमन कैथोलिक समाज के नजरिए को बदला जा सके। डायने ने एपी से कहा, हम ट्रांसजेंडरों को लेकर मौजूद मिथकों को समाप्त करना चाहते हैं।
Next Story