राष्ट्रीय

अब तो शर्म करो मोदी सरकार, न्यूजीलेंड एंबेसी की मदद को आगे आये कांग्रेस के युवा मोर्चा के नेता बीवी श्रीनिवास

Shiv Kumar Mishra
2 May 2021 11:44 AM IST
अब तो शर्म करो मोदी सरकार, न्यूजीलेंड एंबेसी की मदद को आगे आये कांग्रेस के युवा मोर्चा के नेता बीवी श्रीनिवास
x

भारत में कोरोना महामारी के दौरान एक बड़ी बात सामने आई जहां बीजेपी सरकार का सर शर्म से झुक जाना चाहिए . जब न्यूजीलेंड के दूतावास पर कांग्रेस के युवा नेता बीवी श्रीनिवास से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे. बड़ी ही गंभीर समस्या है.



न्यूजीलैंड दूतावास द्वारा भारत देश में ऑक्सीजन की मांग को लेकर एक ट्विट किया और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है. ये ट्विट देखकर बीवी श्रीनिवास की टीम दूतावास पर सिलेंडर पर लेकर पहुचें. इससे अब क्या सरकार को नाकाम माना जाना चहिये.



Next Story