
डीजल 144 रुपए लीटर से लेकर 70 पैसे लीटर तक बिक रहा है, जानिए किस देश में सबसे महंगा और कहाँ है सस्ता

पेट्रोल डीजल के बढती कीमतों से देश में हाहाकार मचा हुआ है. अब डीजल पेट्रोल की कीमत भारत में 80 रूपये के आसपास पहुँच गई है. मोदी सरकार पूरी तरह से इनकी कीमतों पर अंकुश लगाने की फ़िराक में है. मोदी सरकार जिन कारगर उपायों को लेकर काम कर रही है.उससे डीजल पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता आएगी बल्कि जल्दी जल्दी बढने की सम्भावना भी कम हो जायेगी. लेकिन उन देशों में क्या होगा जहाँ पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रूपये के पार निकल गई है. इनमें हमारा पड़ोसी देश चीन है.जबकि हमारे दूसरे देश बेनुजुएला में पेट्रोल 70 पैसे प्रति लीटर है . कीमतों में सबसे उपर आइसलेंड है.
सबसे महंगा पेट्रोल यहाँ मिलता है
आइसलैंड में पेट्रोल दुनिया में सबसे महंगा है. ग्लोबल पेट्रोल प्राइस के मुताबिक, यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 145 रुपए है. वहीं पड़ोसी देश चीन के हांगकांग में यह 144 रुपए में मिल रहा है. नार्वे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है लेकिन यहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 138 रुपए के आसपास है. नार्वे सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे प्राइवेट वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इसके बाद सूची में नीदरलैंड्स, मोनैको, ग्रीस (यूनान) और डेनमार्क शामिल है. नीदरलैंड्स में एक लीटर तेल 133 रुपए में मिल रहा है जबकि मोनैको, ग्रीस व डेनमार्क में 130 रुपए के आसपास कीमत है. तकनीकी संपन्न इजराइल में यह 125 रुपए में है.
यहां मिलता है दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल
तेल कीमतों में आग उन्हीं देशों में लगी है जहां कच्चे तेल का आयात होता है और टैक्स की दरें भी अधिक हैं. ज्यादातर तेल उत्पादक देशों में पेट्रोल काफी सस्ता है. दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में यह मात्र 68 रुपए लीटर में उपलब्ध है. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक भारत से मुकाबला करें तो यहां कीमत 100 गुना ज्यादा है. ईरान, सूडान में पेट्रोल क्रमश: 20.43 रुपए और 22.67 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध है. कुवैत में 23.83 रुपए प्रति लीटर, अलजीरिया में 24 रुपए प्रति लीटर तक दाम हैं.




