राष्ट्रीय

55 साल के फारुख को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान! परिजनों के विरोध बाद भी की शादी, जानें- कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी

Arun Mishra
28 Aug 2022 10:55 AM IST
55 साल के फारुख को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान! परिजनों के विरोध बाद भी की शादी, जानें- कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
x
18 साल की मुस्कान कहती हैं कि जब 55 साल के फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर ‘ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए…’ गाना गुनगुनाया करती थीं.

कहते हैं प्यार की न तो कोई सरहद होती है और न ही कोई उम्र. ऐसी ही घटना पिछले दिनों पाकिस्तान में हुई है. यहां एक 18 साल की लड़की मुस्कान को अपने पड़ोस में रहने वाले 55 साल के फारुख से प्यार हो गया. परिजनों के विरोध के बाद भी दोनों हमेशा – हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. फारुख ने बताया कि वो मुस्कान की सिंगिंग से प्रभावित होकर उनके करीब आए थे. वहीं, मुस्कान, फारुख के बातचीत करने के अंदाज पर फिदा हो गई थीं. एक इंटरव्यू में इस कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया.

एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में फारुख बताते हैं कि मुस्कान उनके घर के करीब ही रहती थीं. उनकी सिंगिंग उन्हें बेहद पसंद थी. ऐसे में वो मुस्कान के घर आने जाने लगे. धीरे-धीरे मुस्कान ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया और उनकी बात होने लगी.

फारुख के मुताबिक, पहले मुस्कान को उनसे प्यार हुआ था. फिर उन्होंने भी अपने दिल की बात कह दी. जब वो दोनों रिलेशन में आने की सोचने लगे तो परिवार वाले, दोस्तों, रिश्तेदारों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. हालांकि, उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और एक दूसरे के हो गए.

एक- दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं

साक्षात्कार में मुस्कान कहती हैं कि जब फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर 'ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए…' गाना गुनगुनाती थीं. साथ ही मुस्कान को फारुख के बातचीत करने का अंदाज और स्वभाव पसंद आया. इस कारण उन्हें फारुख से प्यार हो गया. मुस्कान की मानें तो वह फारुख के लिए कुछ भी कर सकती हैं. उनके लिए वह अपनी जान भी दे सकती हैं. दूसरी ओर फारुख भी मुस्कान के लिए ऐसी ही सोच रखते हैं. फारुख कहते हैं कि ऊपर वाले का आशीर्वाद है, जो उन्हें मुस्कान जैसी लड़की मिली. फारुख की यह पहली शादी है. अभी तक वह कुंवारे थे. मगर 55 साल की उम्र में उन्हें अपनी दुल्हन मिल गई.



Next Story