राष्ट्रीय

Texas School Shooting : अमेरिका में टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी, 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत, 18 साल का शूटर भी मारा गया

Arun Mishra
25 May 2022 10:34 AM IST
Texas School Shooting : अमेरिका में टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी, 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत, 18 साल का शूटर भी मारा गया
x
18-वर्षीय बंदूकधारी ने मंगलवार को टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में जमकर गोलियां बरसाईं, जिसमें 21 लोगों की जान चली गई.

Texas School Shooting : अमेरिका में टेक्सास के उवाल्डे में प्राइमरी स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. मृतकों में 19 बच्चों समेत कुल 21 लोग शामिल हैं. बता दें कि 18-वर्षीय बंदूकधारी ने मंगलवार को टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में जमकर गोलियां बरसाईं, जिसमें 21 लोगों की जान चली गई. स्टेट के गवर्नर के अनुसार, देश के स्कूल में यह एक घातक हमला है. इसके पहले गवर्नर ग्रेग एबट ने एक संवाददाता सम्मेलन में हमलावर की ओर से 14 छात्रों और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने की जानकारी दी थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुःख

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि गॉड के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे? बताया जा रहा है कि यह फायरिंग टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई. यहां 18 साल के हमलावर ने रॉब एलिमेंटरी स्कूल में गोलियों बरसा दीं. इस हमले में 18 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. जबकि तीन टीचर्स ने भी अपनी जान गंवा दी. हमलावर भी मारा गया है. वह उवाल्डे हाई स्कूल का छात्र था.

500 से अधिक बच्चे कर रहे पढ़ाई

बताया जा रहा कि स्कूल में 500 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. यह स्कूल आर्थिक रूप से वंचित छात्रों की पढ़ाई में मदद करता है. टेक्सास के एक अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट किया कि वह और उनकी पत्नी उवाल्डे में भयानक हमले को लेकर बच्चों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

बताते चलें कि साल 2018 में पार्कलैंड, फ्लोरिडा में 14 हाईस्कूल के छात्रों और तीन कर्मचारियों की मौत के बाद से किसी स्कूल में यह एक बड़ा हमला माना जा रहा है.

साल 2012 में कनेक्टिकट में भी एक एक प्राइमरी स्कूल में 20 बच्चे और छह कर्मचारी मारे गए थे. राष्ट्रपति जो बाइडेन को टेक्सास हमले के बारे में जानकारी दी गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि दोपहर के करीब शुरू हुई गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

हमलावर ने दादी को भी गोली मारी

सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलावर ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी. गोली लगने के बाद दादी को सैन एंटोनियो में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. हमलावर दादी को गोली मारने के बाद फरार हो गया. इसके बाद वह स्कूल पहुंचा और छात्रों पर गोली बरसा दी.

Next Story