राष्ट्रीय

Thailand Mass Shooting : थाईलैंड में बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 22 बच्चों सहित 34 की मौत!, हत्यारे ने पत्नी-बच्चे समेत खुद को भी मारी गोली

Arun Mishra
6 Oct 2022 1:51 PM IST
Thailand Mass Shooting : थाईलैंड में बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 22 बच्चों सहित 34 की मौत!, हत्यारे ने पत्नी-बच्चे समेत खुद को भी मारी गोली
x
प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को अलर्ट करते हुए अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.

Thailand Mass Shooting: थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी प्रोविंस में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना हुई है. इस गोलीबारी की घटना में कम से कम 31 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूज एजेंसी रायटर ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से यह खबर दी है.

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इस फायरिंग में 34 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में 22 बच्चे भी शामिल हैं. फायरिंग करने वाले शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे को गोली से उड़ाने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया.

इस मास शूटिंग के संबंध में अभी और अधिक जानकारी का इंतजार है. बच्चों के डे-केयर सेंटर पर हुई इस गोलीबारी में अब तक कुल 31 लोगों के मरने की सूचना है. मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे और जवान भी शामिल हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी करने वाला एक पूर्व पुलिसकर्मी है और उसे गिरफ्तार किए जाने की कोशिशें चल रही हैं.


प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को अलर्ट करते हुए इस अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. ज्ञात हो कि आसपास के अन्य देशों के मुकाबले थाइलैंड में काफी बड़ी मात्रा में लोगों के पास हथियार हैं. हालांकि, इसमें अवैध हथियार रखने वालों के आंकड़े शामिल नहीं हैं.

Next Story