
राष्ट्रीय
Philippines Typhoon : फिलीपींस में राई तूफान से भारी तबाही; 75 की मौत, 3 लाख लोगों ने घर छोड़ा
Arun Mishra
19 Dec 2021 8:39 AM IST

x
फिलीपींस के दक्षिणी और मध्य इलाकों में इस तूफान ने तबाही मचाई है।
फिलीपींस में आए राई तूफान में कम से कम 75 लोगों की मौत दर्ज की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह तूफान इस साल देश में आने वाला सबसे खतरनाक तूफान है। 3 लाख से ज्यादा लोगों अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की तरफ निकले हैं। फिलीपींस के दक्षिणी और मध्य इलाकों में इस तूफान ने तबाही मचाई है।
तूफान के चलते कई इलाकों में कई घरों की छतें उड़ गई हैं और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। इसके चलते पॉवर कट हो गया है और दूसरे क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है। फिलीपींस के बोहोल के गवर्नर आर्थर यैप ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी कि फिलहाल 10 लोग लापता हैं और 13 लोग जख्मी हैं। गुरुवार को देश में आए सुपर टाइफून राई में हवाएं 195 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं।
Next Story